शहर में चैत्र नवरात्र पर भक्ति में डूबी महाअष्टमी और महानवमी, तेलुगु समाज की 51 महिलाओं ने किया दुर्गा सप्तशती पाठ

चक्रधरपुर। चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी तिथि पर शनिवार को श्रीं श्रीं शिव शक्ति चैती दुर्गा पूजा समिति, पंडित हाता में भक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। शहर के तेलुगु समाज की 51 महिलाओं ने सामूहिक रूप से दुर्गा सप्तशती पाठ (ललिता सहस्त्रनाम) का आयोजन किया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
गौरतलब है कि चैत्र नवरात्र के अवसर पर पंडित हाता शिव मंदिर प्रांगण में माता दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर तीन दिवसीय विशेष पूजा-अर्चना कावो आयोजन किया गया है। इसी क्रम में महाअष्टमी को यह विशेष पाठ हुआ।
इस आयोजन में पुजा गिरि, जी. घांसी, एम. सुनीता, वंजाक्षी, जी. साईं रानी, एस. विजया, रामा ए., एन. संध्या, बी. उषा कुमारी, कामाक्षी समेत बड़ी संख्या में तेलुगु समाज की महिलाएं उपस्थित रहीं। सभी ने पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ देवी माँ का आह्वान किया।
समिति के सदस्यों ने बताया कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य समाज में भक्ति और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देना है। पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया और सभी ने एक-दूसरे को नवरात्र की शुभकामनाएं दीं।