बाबा सत्यनारायण पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला, साहू समाज ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

रायगढ़ – सोशल मीडिया पर बाबा सत्यनारायण के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर जिला साहू संघ रायगढ़ ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए दोषी युवक के खिलाफ तत्काल जांच और गिरफ्तारी की मांग की है। समाज ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला कृत्य बताया है।
जिला साहू संघ रायगढ़ के जिला अध्यक्ष डिग्री लाल साहू के नेतृत्व में समाज के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा बाबा सत्यनारायण के विरुद्ध अत्यंत आपत्तिजनक, अपमानजनक और भड़काऊ शब्दों का प्रयोग किया गया है।समाज का कहना है कि बाबा सत्यनारायण केवल साहू समाज के ही नहीं, बल्कि सर्वसमाज के श्रद्धेय और आस्था के प्रतीक हैं।
उनके विरुद्ध की गई इस तरह की टिप्पणियां न केवल साहू समाज बल्कि पूरे समाज की भावनाओं पर सीधा आघात है।ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि संबंधित युवक द्वारा “ढोंगी” और “रेपिस्ट” जैसे गंभीर और निराधार आरोप लगाए गए हैं,
जो भारतीय दंड संहिता और आईटी एक्ट के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आते हैं। समाज ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सोशल मीडिया अकाउंट की तत्काल जांच कर दोषी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।साहू समाज ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि इस मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई कर समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखी जाए।




