साइबर फ्रॉड म्यूल अकाउंट केस में सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो और आरोपी गिरफ्तार | अब तक 10 गिरफ्तारी

सूरजपुर। ऑनलाइन धोखाधड़ी के म्यूल अकाउंट नेटवर्क पर सूरजपुर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। थाना सूरजपुर पुलिस ने इसी सिलसिले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिससे इस मामले में गिरफ्तारियों की कुल संख्या अब 10 हो चुकी है। जांच में सामने आया है कि आरोपियों के खातों से अब तक ₹21,17,208 का अवैध ट्रांजेक्शन किया जा चुका है।
साइबर ठगों द्वारा बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और मोबाइल सिम का लालच देकर लोगों से प्राप्त कर म्यूल अकाउंट के ज़रिए धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा रहा था। इस संबंध में थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 150/25 धारा 413, 420, 120बी भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था।
इससे पहले पुलिस ने सौरभ साहू, अमन साहू, आनंद साहू, विशाल साहू, सूर्या सोनवानी, सूरज दिवान, सतीश अजय और अंजली अजय को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा था।
DIG व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने इस पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने और जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में थाना सूरजपुर की टीम ने गहन विवेचना और पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर दो और आरोपियों—
- दिलेश्वर बंजारे, पिता लक्ष्मी प्रसाद, उम्र 20 वर्ष
- जयप्रकाश धिरहे, पिता भूषण लाल धिरहे, उम्र 21 वर्ष
दोनों निवासी ग्राम धमनी, थाना हसौद, जिला सक्ती—को दबिश देकर गिरफ्तार किया।
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने साइबर ठगों को यूको बैंक रायगढ़ का खाता, मोबाइल सिम और एटीएम कार्ड उपलब्ध कराया था, जिसके माध्यम से ₹21 लाख से अधिक की राशि ट्रांसफर कर निकासी की गई और धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया।
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस. पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विमलेश दुबे, एएसआई संजय सिंह, आरक्षक रौशन सिंह और विनोद सारथी की अहम भूमिका रही।