सोन नदी उद्गम में हुआ शिक्षा और संस्कार का समागम

सोन बचरवार गौरेला पेंड्रा मरवाही29/01/2026
एकल विद्यालय संच के द्वारा नव दिवस का आचार्य आवासी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया आज समापन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बौद्धिक, सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के जिला धर्म प्रसार प्रमुख माननीय बृजेश पुरी जी की उपस्थिति रही पुरी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि एकल विद्यालय द्वारा चलाई गई योजनाओं के तहत हर नगर ग्राम में शिक्षा से वंचित छात्रों को शिक्षा देकर एकल विद्यालय द्वारा पुनीत कार्य किया जा रहा है
जिसमें संस्कार शिक्षा भी सम्मिलित है अपने उद्बोधन में हनुमान जी का वर्णन करते हुए उन्होंने बताया कि अपने कार्य व भक्ति से राम कार्य में निरंतर लगे रहते हैं इस तरह संच के आचार्य भी अपने कार्यों में लगे रहते आचार्य की कार्य की सराहना करते हुए उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए उन्हें श्री राम मंदिर का छाया चित्र देकर सम्मानित किया इस समापन समारोह में कोटमी मंडल के मंडल सह कारवाह उत्तम रॉय राष्ट्रीय स्वयंसेवक,
मुकेश जायसवाल एकल विद्यालय के आचार्य वर्ग प्रमुख श्री चंद्रशेखर महंत, सर्व व्यवस्था प्रमुख सतोक पैकरा, रहन भानू पर्यवेक्षक श्रीमती वचन मानिकपुरी, मनोज यादव दोहा चौपाई प्रमुख प्रियंका वर्ग गीत प्रमुख श्रीमती सरोज चंद्रा एकल विद्यालय के आचार्य की उपस्थिति में सफल आयोजन किया गया






