महतारी सदन निर्माण में मिली अनियमितता, सुधार कराया गया!

कुड़ेकेला :- महतारी सदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें महतारी सदन सामुदायिक भवन बनाए जाते हैं, जो महिलाओं के मिलने, प्रशिक्षण लेने और आर्थिक गतिविधियों से जुड़ने के लिए एक उचित मंच प्रदान करते हैं। रायगढ़ जिले के छाल तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कुड़ेकेला में महतारी सदन भवन निर्माण कार्य में लापरवाही का एक मामला सामने आया है। स्थानीय एक अधिकारी ने बताया है कि निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने के बाद भवन के एक हिस्से को तोड़कर दोबारा बनाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह भवन करीब 30 लाख रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार इस निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा अनियमितता बरते जाने की जानकारी मिली जिसके बाद तकनीकी त्रुटि को सही करने के लिए निर्माण कार्य के त्रुटिपूर्ण हिस्से का दोबारा निर्माण किया गया है।

निर्माणाधीन इस भवन के हिस्से को दोबारा बनाने में आने वाले अतिरिक्त आर्थिक भार के सवाल पर जिम्मेदार अधिकारी ने कहा कि उसकी पूरी भरपाई संबंधित ठेकेदार द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि निरीक्षण मके दौरान भवन निर्माण कार्य में तकनीकी कमी पाई गई।

ऐसे में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कुछ हिस्से को दोबारा बनाने के निर्देश दिए। इस मामले पर संबंधित इंजीनियर ने कहा कि ले आउट के वक्त उनकी ड्यूटी कहीं और लगी हुई थी। ऐसे में यह जांच का विषय है कि लगातार मॉनिटरिंग के दावों के बावजूद गलत ढंग से निर्माण कार्य कैसे हुआ।





