39th All India Railway Bodybuilding Championship 2025: वेट मेपिंग संपन्न, आज डीआरएम करेंगे भव्य उद्घाटन

चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में 8 से 10 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 39वीं ऑल इंडिया रेलवे बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप–2025 की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन आज मंगलवार को चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्ज्वलित कर करेंगे।

वेट मेपिंग प्रक्रिया संपन्न
देश के विभिन्न रेलवे जोनों से पहुंचे बॉडी बिल्डरों का वेट मेपिंग आज महात्मा गांधी सभागार में आयोजित किया गया।
विभिन्न कैटेगरी के खिलाड़ियों का वजन जजों की टीम — किरन पाटील, बाला मुर्गन, सुदीप्त सेन गुप्ता, राम नारायण, आशिष इकबाल, पी. राजू, संतोष महेश बाबू सहित अन्य विशेषज्ञों द्वारा दर्ज किया गया।

जज, प्रबंधक और कोचों की समन्वय बैठक
प्रतियोगिता के सुचारू और पारदर्शी आयोजन को लेकर विभिन्न रेल जोनों से आए जजों, टीम प्रबंधकों और सेरसा चक्रधरपुर के पदाधिकारियों की बैठक हुई।
बैठक में यह तय किया गया कि चैंपियनशिप को अधिकतम निष्पक्षता व भव्यता के साथ संपन्न कराया जाएगा।
इन राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय दिग्गज खिलाड़ियों की हुई एंट्री
प्रतियोगिता में देश के शीर्ष बॉडी बिल्डर शामिल हुए हैं, जिनमें प्रमुख हैं—
- एस. कुमारानाथन — मिस्टर इंडिया, मिस्टर कॉमनवेल्थ, मिस्टर तमिलनाडु
- जय प्रकाश — 9 बार मिस्टर इंडिया, 3 बार मिस्टर वर्ल्ड, 3 बार मिस्टर एशिया
- एस. भास्करन — अर्जुन पुरस्कार विजेता, मिस्टर वर्ल्ड
- के. हरिबाबू — मिस्टर वर्ल्ड, मिस्टर एशिया
- रामनिवास — अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर
- सर्वो सिंह, कुदन कुमार, नीतिन चंदेला
- कमल हसन (Northern Railway) — राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर
- राहुल एस, गणेश यादव, गौतम, नीतिन अडोले, वैभव महाजन, योगेश निकम, गौरव बिनकोली, प्रतीक पंचाल, गणेश
इन दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी से चैंपियनशिप में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।





