झारखंड

सोमा मुंडा हत्याकांड के विरोध में झारखंड बंद का व्यापक असर

Advertisement

खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम में बंद के चलते सड़क, बाजार और यातायात ठप

झारखंड। खूंटी जिले में पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में आदिवासी संगठनों के आह्वान पर शनिवार को झारखंड बंद का व्यापक असर देखने को मिला। पश्चिमी सिंहभूम जिले में भी बंद का असर साफ दिखाई दिया, जहां सुबह से ही आदिवासी और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और लोगों से बंद को सफल बनाने का समर्थन मांगा।

सड़कों पर प्रदर्शन और टायर जलाकर जाम

चाईबासा के गीतिलपी चौक और हाता मुख्य सड़क बाइपास चौक पर बंद समर्थकों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दी। इसके कारण वाहन आवागमन ठप हो गया और सड़कों पर लंबी कतारें लग गईं।

सार्वजनिक यातायात और बाजार प्रभावित

चाईबासा बस स्टैंड से रांची, जमशेदपुर, जगन्नाथपुर सहित अन्य स्थानों के लिए चलने वाली यात्री बस सेवाएं पूरी तरह बंद रहीं। इसी तरह जगन्नाथपुर और चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्रों में भी बंद का मिला-जुला असर देखा गया। छोटी-बड़ी गाड़ियों की आवाजाही ठप रही, बाजार, दुकानें और प्रतिष्ठान भी बंद पाए गए।

आरोप और पुलिस कार्रवाई

बंद समर्थक संगठनों का आरोप है कि सोमा मुंडा की हत्या व्यक्तिगत घटना नहीं बल्कि जमीन, जंगल और जल के अधिकारों की रक्षा के लिए उठ रही आवाज को दबाने की सुनियोजित साजिश है। संगठनों के अनुसार अब तक सात आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, लेकिन मुख्य शूटर, साजिशकर्ता और भू-माफिया अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में नजर आया। चाईबासा समेत अन्य जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए, संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई। समाचार लिखे जाने तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button