सोरडा में विराट हिंदू सम्मेलन, हजारों श्रद्धालुओं की सहभागिता से गूंजा बंगलई बाबा धाम

बृहस्पतिवार की सुबह बंगलई बाबा शिव मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब
सोरडा। सोरडा पंचायत क्षेत्र में बृहस्पतिवार को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन भव्य धार्मिक वातावरण में संपन्न हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, एकल विद्यालय, बंगलई बाबा मंदिर समिति, स्थानीय साहुकारों और ग्रामीणों के विशेष सहयोग से आयोजित इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
मंदिर से झरिया तक निकली कलश यात्रा, नंगे पांव चलीं महिलाएं
सुबह बंगलई बाबा शिव मंदिर परिसर में श्रद्धालु एकत्रित हुए, जहां से मंदिर से झरिया तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में हजारों महिलाएं और युवतियां सिर पर कलश रखकर नंगे पांव पैदल चलीं। यात्रा सोरडा पंचायत के नवाटोली होते हुए झरिया तक पहुंची, जहां पंडित संजय त्रिपाठी द्वारा विधिवत पूजा-पाठ संपन्न कराया गया। नुआगांव ब्लॉक की जीवनरेखा मानी जाने वाली झरिया से पवित्र जल कलशों में भरा गया।
जय श्रीराम और जय हनुमान के नारों से गूंजा पूरा मार्ग
पवित्र जल भरने के बाद महिलाएं और श्रद्धालु कलश सिर पर रखकर पुनः पदयात्रा करते हुए बंगलई बाबा मंदिर लौटे। पूरे यात्रा मार्ग में प्रभु श्रीराम और रामभक्त हनुमान के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
हनुमान चालीसा पाठ में उमड़ी श्रद्धा, सनातन धर्म पर दिया संदेश
कलश यात्रा के पश्चात मंदिर परिसर में अंचल के प्रसिद्ध पंडित ब्रजेश महाराज द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ कराया गया। अपने वक्तव्य में उन्होंने उपस्थित सनातनियों को सनातन धर्म की विशेषताओं को सरल भाषा में समझाया। रामायण और गीता के उदाहरणों के माध्यम से उन्होंने जीवन में सत्य और सत्मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
हवन-यज्ञ और प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ सम्मेलन
कार्यक्रम के दौरान हवन, यज्ञ सहित अन्य वैदिक कर्मकांड संपन्न कराए गए। अंत में प्रसाद वितरण के बाद श्रद्धालु अपने-अपने घरों की ओर लौटे। पूरे आयोजन में अनुशासन, भक्ति और सामूहिक सहभागिता देखने को मिली।




