रायगढ़

जेसीआई रायगढ़ सिटी एवं पतंजलि योगपीठ द्वारा संयुक्त रूप से संचालित योग शिविर का समापन

Advertisement

शहर की जानी मानी सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी एवं रायगढ़ स्थित ओजस योग केंद्र जो की पतंजलि योगपीठ द्वारा ही संचालित है इन दोनों ही संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में विश्व योग दिवस के मौके पर स्थानीय अग्रवाल ट्रेडर्स कोतरा रोड रायगढ़ में पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया था ।

इस योग शिविर में शहर की लोकप्रिय एवं जानी-मानी योग प्रशिक्षिका श्रेया अग्रवाल एवं उनके प्रशिक्षकों द्वारा संस्था एवं आम जन हेतु निःशुल्क योग का प्रशिक्षण दिया गया । इस प्रशिक्षण सत्र में लगभग 70 से 80 सदस्यों द्वारा प्रतिदिन प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में योग किया गया एवं जीवन में योग के महत्व को भी समझाया गया । इस योग सत्र में जेसीआई रायगढ़ सिटी की महिला विंग की सदस्यों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया एवं उनके साथ ही बच्चों द्वारा योग किया गया ।

आज के वर्तमान समय में जिस प्रकार वातावरण में प्रदूषण बढ़ रहा है एवं साथ-ही-साथ साथ मानसिक तनाव भी बढ़ता जा रहा है, इस हेतु दैनिक जीवनचर्या में योग का बहुत अधिक महत्व है । उक्त प्रशिक्षण सत्र के प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी दीपक अग्रवाल (जामगांव) एवं जेसी मुकेश चिड़िया (गणपति कलर्स) द्वारा पूरे कार्यक्रम को बहुत ही सुंदर तरीके से आयोजित कराया गया ।

इसमें संस्था के सभी सदस्यों के साथ-साथ विशेष रूप से संस्था के ऊर्जावान एवं युवा सदस्य जेसी विकास अग्रवाल (अग्रवाल ट्रेडर्स कोतरा रोड) की विशेष भूमिका रही । संस्था के अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल,आईपीपी जेसी सीए नितेश अग्रवाल एवं सचिव जेसी सुमित बट्टीमार के कुशल मार्गदर्शन में संस्था द्वारा लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि समाज उपयोगी कार्यक्रमों की श्रृंखला चलती रहे जिससे कि समाज के अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके । उक्त जानकारी संस्था के पीआरओ जेसी सुमन दत्ता द्वारा प्रवेश व्यक्ति के माध्यम से दी गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button