रायगढ़

जगदलपुर में गांजा तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नगरनार थाना क्षेत्र से महिला आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद

Advertisement

जगदलपुर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। नगरनार थाना क्षेत्र में पुलिस ने गांजा तस्करी करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से बड़ी मात्रा में गांजा, मोबाइल फोन और नगदी बरामद की गई है।

बस्तर जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगरनार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला तस्कर को धर दबोचा। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिला उड़ीसा से रायपुर जाने वाली बस का इंतजार कर रही है और उसके पास अवैध गांजा है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ग्राम धनपुंजी मंडी नाका, एनएच-63 के पास पहुंची। वहां एक महिला संदिग्ध हालत में नीले रंग का पिट्ठू बैग लेकर खड़ी मिली। पुलिस को देखते ही वह घबरा गई और भागने का प्रयास किया, लेकिन महिला पुलिस स्टाफ की मदद से उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

तलाशी लेने पर उसके बैग से 02 पैकेट में भरा कुल 4 किलो 667 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 33 हजार 350 रुपये आंकी गई है। इसके अलावा आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन और 1,000 रुपये नगद भी जब्त किए गए। कुल जब्ती की कीमत करीब 2 लाख 44 हजार 350 रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तार महिला की पहचान सुमन पाल, उम्र 40 वर्ष, निवासी कानपुर, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी उड़ीसा के जयपुर इलाके से गांजा लेकर रायपुर ले जा रही थी।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया जा रहा है।

“बस्तर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।”

बस्तर पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में एक अहम सफलता माना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button