गोईलकेरा में विधान सभा स्तरीय प्रतिभावान फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन प्रक्रिया शिविर संपन्न
एस सी बी इंडिया लिमिटेड कोरबा छत्तीसगढ़ और बिरसा स्पोटिंग क्लब गोईलकेरा के संयुक्त तत्वावधान में आयजित शिविर में छत्तीसगढ़ के दिग्गज प्रशिक्षकों ने दिए खिलाड़ियों को फुटबाल के गुर
चक्रधरपुर। गोईलकेरा हाई स्कूल मैदान में मंगलवार को बिरसा स्पोर्टिंग क्लब गोईलकेरा एवं एसीबी इंडिया लिमिटेड,कोरबा छत्तीसगढ़ के द्वारा मनोहरपुर विधानसभा स्तरीय फुटबॉल टीमों से प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन प्रक्रिया संपन्न हुआ। कैंप का समापन समारोह में गोईलकेरा के थाना प्रभारी कमलेश राय, झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जामुदा पहुंच कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा की हमारे क्षेत्र के लड़कों के पास शारीरिक क्षमता बहुत ज्यादा है। मानसिक रूप से भले कमजोर हो लेकिन शारीरिक रूप से कठोर है और इस कठोरता को खेल के माध्यम से सही स्थान में उपयोग करना है। हमारे क्षेत्र में भी बहुत जगह फुटबॉल खेल का आयोजन होता है। पर यहां जो हुआ इससे आप लोगों को रोजगार भी प्राप्त हो सकता है बाहर से आए जितने भी हमारे खिलाड़ी कोच है ये सभी आप लोगों को खेलने का तकनीक बता कर जा रहे हैं। आप लोगों को ये लोग छत्तीसगढ़ में रोजगार की उपलब्ध कराएंगे और आगे भी दुसरे कल्बों से खेलने का मौका मिलेगा।
जिससे आप लोग अपने पंचायत से लेकर जिला, प्रदेश का नाम रोशन करेंगे और अपने आप को गर्वित महसूस करेगें। ज्ञात हो कि यह चयन प्रतियोगिता 25 जुलाई 2024 से 13 अगस्त 2024 तक चला। जिसमें कुल 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें 40 खिलाड़ियों का चयन किया गया। फिर 10 दिनों का ट्रेनिंग कैंप रखा गया और उनसे भी 20 खिलाड़ियों का चयन उनको अपने साथ ए सी बी इंडिया लिमिटेड कोरबा छत्तीसगढ़ अपने साथ रखेंगी।
पश्चिमी सिंहभूम की खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की ने भी वीडियो कॉल के माध्यम से सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उनके। उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एव बधाई भी दी। मौके पर छत्तीसगढ़ से आए खिलाड़ी हेड़ कोच सोनाराम हेम्ब्रोम,जुगल पुर्ति, संतोष नायक, शकंर बहादुर, राजू हेम्ब्रोम, सोमनाथ बुहारिया, जुगल मिंज, रितिक पिगुवा थे और बिरसा स्पोर्टिंग क्लब गोलकेरा के सदस्य कुंदन कुमार गोप, बासुदेव लकड़ा, चरण सिंह चाकी, मनीष माइकल जामुदा, दुबराज अंगारिया, रविंद्र चाकी एवम् मनोहरपुर, आनंदपुर, गोईलकेरा,गुदड़ी, सोनुवा से आऐ खिलाड़ी उपस्थित थे।