Uncategorized

नववर्ष 2026 : जशपुर पुलिस हाई अलर्ट, नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई तय

Advertisement



जशपुर। नए साल 2026 के जश्न को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए जशपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। 31 दिसंबर की रात जिले को क्राइम-फ्री रखने के उद्देश्य से पुलिस ने व्यापक सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था लागू की है।

नववर्ष के मद्देनज़र जिलेभर में करीब 300 पुलिस जवानों और 50 से अधिक होमगार्ड्स की तैनाती की गई है। शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग टीमों के जरिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी। वहीं, इंटरसेप्टर वाहन, स्पीड रडार और आधुनिक तकनीक से ट्रैफिक और भीड़ पर नजर रहेगी।

31 दिसंबर की शाम से लेकर 1 जनवरी की शाम तक पर्यटन स्थल, पिकनिक स्पॉट, होटल, ढाबा, रिसॉर्ट और पार्टी स्थलों पर पुलिस की सख्त निगरानी रहेगी।
DJ केवल निर्धारित समय और तय डेसीबल सीमा में ही बजाने की अनुमति होगी। नियमों का उल्लंघन करने पर DJ जब्ती और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा धार्मिक स्थलों के आसपास विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
नशे में वाहन चलाने वालों की जांच ब्रेथ एनालाइजर से की जाएगी। हुड़दंग, शराब पीकर ड्राइविंग, तेज रफ्तार और साइलेंट जोन में शोर करने वालों पर BNS और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा—
“नया साल खुशियों का है, हुड़दंग का नहीं। पुलिस अलर्ट है, कैमरे सक्रिय हैं और कानून पूरी तरह तैयार है। नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें और नववर्ष 2026 को यादगार बनाएं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button