पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिलाध्यक्ष कांग्रेस गजमति भानु को पदभार ग्रहण कराया

पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने जिलाध्यक्ष कांग्रेस गौरेला पेंड्रा मरवाही गजमति भानु को पदभार ग्रहण कराया ,केशव गार्डन पेंड्रा में ठंड में भी 10 बजे रात तक पूर्व मुख्यमंत्री के इंतजार में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ,
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन सृजन के माध्यम से हुई नियुक्ति पूरी तरह लोकतांत्रिक प्रक्रिया रही। हमारा उद्देश्य जमीन से जुड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाना। बीजेपी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ संघर्ष करते रहेंगे आज किसान ही नहीं हर व्यक्ति शासन की नीतियों से परेशान है ,आज धान खरीदी केंद्र में टोकन नहीं मिल रहा ,सरकार की नीयत ही नहीं धान खरीदने की। आगे उन्होंने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष गजमति भानु को अच्छा जिलाध्यक्ष बनेगी कहा और जो विरोध कर रहे वो कांग्रेस पार्टी का विरोध कर रहे है कि बात कही
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि हम सब नए जिलाध्यक्ष के साथ है ,बीजेपी सरकार की गलत नीतियों को लेकर सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ेंगे , नई जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस मजबूत होगी। आज जनता परेशान है ,सरकार की गलत नीतियों के कारण
आदिवासी राष्ट्रीय सचिव अर्चना पोर्ते ने भी नई जिलाध्यक्ष को शुभकामनाएं दी और सहयोग करने की बात कही और भूपेश बघेल जी के कार्यों की सराहना की प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि भूपेश बघेल जी को गौरेला पेंड्रा मरवाही की जनता दिल से चाहती है ,जिला बनाने से लेकर मरवाही को नगर पंचायत पेंड्रा गौरेला को नगर पालिका बनाया ,सड़क पानी बिजली तहसील पुलिस थाना सब आप ने अपने कार्यकाल में दिया
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कांग्रेस गजमति भानु जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मेरे ऊप र विश्वास किया है ,उसमें खरा उतरूंगी ,कार्यकर्ता के साथ कंधे से कंधे मिलाकर कार्य करूंगी।बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों और जनता के शोषण के खिलाफ हम पूरी तरह संघर्ष करेंगे
इसी दौरान बड़ी संख्या में जिला के पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें पंकज तिवारी गुलाब राज ममता पैकरा बाला कास्यब ओमप्रकाश बांका पुष्पराज सिंह विनय चौबे पवन केसरवानी मुद्रिका सिंह कुक्कू साठे सोनवानी नारायण शर्मा राकेश मसीह अजय राय हरीश राय तुलसी अनुरागी अनुज ताम्रकार रितेश सोनी रेखा तिवारी मालती वाकरे प्रीति मांझी प्रकाश केसरी रवि राय लालबहुदार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे




