पत्नी की गला दबाकर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

बलरामपुर-रामानुजगंज | राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुरका जिड़गी पारा में पत्नी की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी पति राम दिल आयाम उर्फ मिथुन (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मामले की जानकारी के अनुसार आरोपी राम दिल आयाम ने दिनांक 20 जनवरी 2026 (मंगलवार) को शाम करीब 6 बजे अपनी पत्नी फरहारो (उम्र लगभग 30 वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी। यह वारदात गांव के ही रामसुंदर गोंड के गन्ना बाड़ी में अंजाम दी गई।
हत्या के बाद आरोपी ने घटना की जानकारी 22 जनवरी की रात करीब 8 बजे अपने भाई श्याम दिल आयाम को दी, जिसके बाद सूचना थाना राजपुर पुलिस तक पहुंची। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तस्दीक की तो महिला का शव गन्ना बाड़ी में पड़ा मिला।
पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह लंबे समय से पेट दर्द और हाथ-पैर दर्द से परेशान था। कई जगह इलाज कराने के बावजूद राहत नहीं मिलने पर उसने पत्नी के साथ मिलकर मरने का निर्णय लिया था। इसी मानसिक स्थिति में उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हालांकि, बाद में 8 वर्ष और 3 वर्ष के दो छोटे बच्चों के भविष्य को देखते हुए उसने आत्महत्या नहीं की।
आरोपी के अपराध स्वीकार करने पर पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।




