Breaking News : कोरबा से बनारस जा रही बस में हड़कंप! वाड्रफनगर पुलिस ने पकड़ा “हरियाली का जखीरा”, दो तस्कर गिरफ्तार

Ganja Smuggling Case
वाड्रफनगर/कोरबा। छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश जा रही शिव शक्ति महिंद्रा बस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वाड्रफनगर पुलिस ने बीच रास्ते बस रोककर गांजा तस्करी का खुलासा किया। पुलिस ने मौके से दो युवकों को गिरफ्तार कर 4.2 किलो अवैध गांजा बरामद किया है।
सूत्रों से मिली पुख्ता सूचना
10 अक्टूबर की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक कोरबा से बनारस की ओर गांजा लेकर जा रहे हैं। चौकी प्रभारी वाड्रफनगर ने त्वरित एक्शन लेते हुए स्पेशल टीम गठित की और बस की घेराबंदी की योजना बनाई।
रात करीब 12:30 बजे, कोरबा-बनारस रूट पर चल रही शिव शक्ति महिंद्रा बस को वाड्रफनगर चौकी के पास रोका गया। तलाशी में दो यात्रियों के बैग से 2.100-2.100 किलो गांजा बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
- नीतीश चंद (19 वर्ष), निवासी मिर्जापुर
- दीपक शर्मा (24 वर्ष), निवासी सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)
पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश में बेचने जा रहे थे।
एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
पुलिस ने दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर 11 अक्टूबर को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक धीरेंद्र तिवारी और वाड्रफनगर पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही की सराहना की जा रही है।





