छत्तीसगढ़

जादुई कलश के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Advertisement

थाना पत्थलगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लंबे समय से फरार चल रहा था आरोपी अरविंद राठौर

जशपुर। जिले की पत्थलगांव पुलिस ने करोड़ों रुपए की ठगी के एक बड़े मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी अरविंद राठौर (36 वर्ष, निवासी कोसमुंडा, थाना चांपा, जिला जांजगीर-चांपा) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी को जयनगर (जिला सूरजपुर) से गिरफ्तार किया गया।

जादुई कलश के नाम पर ठगी का खेल

मामला वर्ष 2021 से 2024 के बीच हजारों ग्रामीणों से करोड़ों रुपए की ठगी से जुड़ा है। आरोपियों ने “आर.पी. ग्रुप कंपनी” नाम से एक फर्जी संगठन बनाकर यह दावा किया था कि उन्हें कोरबा जिले के मंड़वारानी में “जादुई कलश” मिला है, जिसे भारत सरकार विदेशों में बेचकर उसके मुनाफे का हिस्सा निवेशकों को देगी।
ग्रामीणों को यह कहकर झांसे में लिया गया कि यदि वे कंपनी में सिक्योरिटी मनी और प्रोसेसिंग फीस जमा करते हैं तो उन्हें 1 से 5 करोड़ रुपए तक का अनुदान मिलेगा। इसी लालच में सैकड़ों लोगों ने 25 हजार से लेकर लाखों रुपए तक निवेश कर दिए।

पीड़िता की रिपोर्ट पर खुला मामला

ग्राम चिड़ौरा निवासी अमृता बाई (33 वर्ष) ने 7 सितंबर 2025 को थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों — तुरेंद्र उर्फ मनीष कुमार दिव्य, राजेंद्र कुमार दिव्य, प्रकाश चंद्र धृतलहरे और उपेंद्र कुमार सारथी — ने मिलकर करीब 1.94 करोड़ रुपए की ठगी की।
इन चारों आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी, जबकि आरोपी अरविंद राठौर घटना के बाद से फरार था।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस की सफलता

जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन और एसडीओपी पत्थलगांव धुर्वेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में गठित टीम ने टेक्निकल इनपुट और मुखबिर की सूचना के आधार पर सूरजपुर जिले के जयनगर से आरोपी को पकड़ा।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। उसके कब्जे से मोबाइल फोन, पैन कार्ड, आधार कार्ड समेत कई दस्तावेज जब्त किए गए।

ऑपरेशन “अंकुश” जारी

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने करोड़ों की ठगी के मामले में एक और फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है। जशपुर पुलिस का “ऑपरेशन अंकुश” आगे भी जारी रहेगा।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक चंद्र विजय साय, आरक्षक कमलेश्वर वर्मा, मुकेश पांडे, इम्तियाज खान और आकाश कुजूर की इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button