छत्तीसगढ़
DAV स्कूल नावापारा (छाल) के छात्र ने स्टेट लेवल स्पर्धा में 100 मीटर की दौड़ में मारी बाजी, प्रथम स्थान प्राप्त किया

छाल:- बहुत खुशी की बात है कि DAV स्कूल नावापारा (छाल) में पढ़ने वाला स्वास्तिक पाण्डेय (अंश) जो कि स्कूल की तरफ से जगदलपुर में आयोजित स्टेट लेवल स्पर्धा में 100 मीटर की दौर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिसे गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया इसी के साथ उनका चयन नेशनल लेवल के लिया भी चयन हुआ है।
बतादे कि स्वास्तिक पाण्डेय के पिताजी अशोक पांडेय छाल गांव के उपसरपंच है और वे भी छत्तीसगढ़ी एल्बम और मूवी बनाते है और उनका लीड रोल भी रहता है । आज के समय में एक तरफ बच्चे दिनभर समय मिलने पर मोबाइल में व्यस्त रहते है कोई भी शारीरिक गतिविधियों जैस खेल – कूद में ध्यान नहीं देती वही एकबार फिर स्वास्तिक पाण्डेय ने 100 मीटर दौर में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने घरवालों, स्कूल और गांव का नाम रौशन किया है।




