देश विदेश

प्रधानमंत्री मोदी का 2 दिवसीय पूर्वोत्तर दौरा: असम–पश्चिम बंगाल में 10 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 2 दिन के दौरे पर असम और पश्चिम बंगाल जा रहे हैं, जहां वे 3250 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज पश्चिम बंगाल में 4 बड़ी रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और 4 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. कल 18 जनवरी को असम के कालियाबोर में 6950 करोड़ रुपये की काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का भूमि पूजन करेंगे और पारंपरिक बोडो सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

17 जनवरी को यह रहेगा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी पहले आज पश्चिम बंगाल जाएंगे, जहां वे मालदा रेलवे स्टेशन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. कोलकाता से अन्य राज्यों तक जाने वाली 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिससे उत्तर-पूर्व और उत्तर भारत के बीच रेल संपर्क को मजबूती मिलेगी. मालदा में ही एक समारोह में वे 3250 करोड़ से ज्यादा की लागत वाली रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.

4 रेल परियोजनाओं में बलुरघाट से हिली के बीच नई रेल लाइन, न्यू जलपाईगुड़ी में माल ढुलाई और रखरखाव की सुविधा, सिलीगुड़ी लोको शेड का अपग्रेडेशन और जलपाईगुड़ी जिले में वंदे भारत ट्रेन के रखरखाव की सुविधाओं का आधुनिकीकरण शामिल है. वे हुगली जिले के सिंगूर में 830 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और शुभारंभ भी करेंगे. बालागढ़ में विस्तारित बंदरगाह द्वार की आधारशिला भी रखेंगे.

असम में यह रहेगा PM का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी 17 जनवरी को ही गुवाहाटी में शाम करीब 6 बजे सरुसजाई स्टेडियम में पारंपरिक बोडो सांस्कृतिक कार्यक्रम बागुरुम्बा द्वोउ 2026 में शिरकत करेंगे. यह बोडो समुदाय की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को समर्पित ऐतिहासिक आयोजन है. इसमें प्रदेश के 23 जिलों के 81 विधानसभा क्षेत्रों से आए 10000 से अधिक बोडो कलाकार एक साथ बागुरुम्बा नृत्य प्रस्तुत करेंगे.

दौरे के दूसरे दिन कल 18 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी असम के कालियाबोर में 6950 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत वाली काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का भूमि पूजन करेंगे. इस मौके पर वह गुवाहाटी-रोहतक और डिब्रूगढ़-लखनऊ के बीच चलने वाली 2 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button