
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर मंडल मेंस यूनियन की पीएनएम बैठक के दूसरे दिन रनिंग कर्मचारियों के मुद्दों पर जोरदार चर्चा हुई। डीआरएम तरुण हुरिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में यूनियन ने लोको पायलटों के ट्रांसफर आदेश को रद्द करने की मांग उठाई। यूनियन का तर्क था कि एएलपी, एएलपीएस, एलपीजी, एलपीपी और एएलएम पदों पर कार्यरत कर्मियों का रुटीन ट्रांसफर नहीं किया जा सकता, क्योंकि ये गड़बड़ी से जुड़ी पोस्ट नहीं हैं। यूनियन ने इस आदेश को अधिकारियों की मनमानी करार देते हुए विरोध दर्ज कराया।
यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि लोको पायलटों को उनकी पसंदीदा या होम लॉबी में सेवा जारी रखने का अवसर मिलना चाहिए। जिन कर्मियों ने 10-12 वर्ष सेवा दी है, वे अपने परिवार के पास रहकर शेष कार्यकाल पूरा करना चाहते हैं। डीआरएम ने यूनियन की इस मांग को गंभीरता से सुनते हुए सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।
रनिंग कर्मचारियों के लिए सुविधाओं की मांग
यूनियन ने लॉन्ग आवर्स ड्यूटी को लेकर भी चिंता जताई। इस पर डीआरएम ने भरोसा दिलाया कि रनिंग कर्मचारियों को लंबे समय तक ड्यूटी पर नहीं रखा जाएगा। यदि ऐसी नौबत आती है तो स्टेशनों पर भोजन, पानी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
पुराने क्वार्टर होंगे परित्यक्त, मिलेगी एचआरए सुविधा
यूनियन ने रेलवे कर्मचारियों के पुराने क्वार्टरों को परित्यक्त घोषित कर उन्हें एचआरए (हाउस रेंट अलाउंस) देने की मांग की, जिस पर डीआरएम ने सकारात्मक रुख अपनाया। इसके अलावा सीनी रेलवे स्टेशन के पास स्थित तालाबों की घेराबंदी करने की मांग भी बैठक में उठाई गई।
टीटीई रेस्ट रूम और अन्य सुविधाओं पर बनी सहमति
बैठक में निर्णय लिया गया कि टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशनों पर टीटीई रेस्ट रूम बनाए जाएंगे। इसके अलावा डीजल और इलेक्ट्रिक विभाग की वरीयता सूची में सुधार करने, रेलवे क्वार्टरों की मरम्मत एवं आवंटन प्रक्रिया जल्द शुरू करने पर भी सहमति बनी।
अन्य महत्वपूर्ण फैसले
- रेलवे कालोनियों की सुरक्षा बढ़ाने और पुराने विवादों के समाधान के लिए एक विशेष कमेटी गठित की जाएगी।
- एस एंड टी एवं टेलीकॉम विभाग के ड्यूटी रोस्टर पर चर्चा होगी।
- एडीआरएम, सीनियर डीपीओ और यूनियन प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर मुद्दों के समाधान का प्रयास किया जाएगा।
बैठक में डीआरएम तरुण हुरिया, एडीआरएम विनय कुजुर, एडीआरएम अजीत कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। यूनियन की ओर से मंडल संयोजक मनोज कुमार, शिवजी शर्मा, एस.एन. शिव, जवाहरलाल, एस.के. फरीद, रमाशंकर साहू सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।