
चक्रधरपुर। गर्मी के मौसम में चेचक (छोटी माता) की रोकथाम के लिए रेलवे अस्पताल परिसर स्थित होम्योपैथी यूनिट में मुफ्त निरोधी दवा दी जा रही है। चक्रधरपुर रेल मंडल के कार्मिक विभाग के स्टाफ बेनिफिट फंड के तहत संचालित इस यूनिट में रेलवे कर्मचारियों और उनके परिजनों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
कैसे और कब मिलेगी दवा?
- यह दवा सोमवार से शुक्रवार, सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक दी जा रही है।
- केवल रेलवे कर्मचारी और उनके परिजन इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
- होम्योपैथी क्लिनिक में नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराई जा रही है।
पहले भी लगाए गए थे शिविर
गौरतलब है कि अप्रैल-मई 2022 में भी रेलवे के विभिन्न विभागों में विशेष शिविर लगाकर यह दवा वितरित की गई थी। इस साल, डॉ. सौरेंदु माइती की देखरेख में होम्योपैथी यूनिट में ही यह दवा उपलब्ध कराई जा रही है।
गर्मी में चेचक से बचाव क्यों जरूरी?
गर्मी के मौसम में चेचक के मामले तेजी से बढ़ते हैं। यह संक्रामक बीमारी है, जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकती है। समय पर निरोधी दवा लेने से संक्रमण की आशंका को कम किया जा सकता है।
नोट: रेलवे कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य इस अवसर का लाभ उठाकर समय पर दवा प्राप्त करें और चेचक जैसी संक्रामक बीमारी से सुरक्षित रहें।