आनंदपुर और गोइलकेरा में झामुमो प्रत्याशी जगत माझी ने किया चुनाव कार्यालय का उदघाटन
गोइलकेरा में दर्जनों युवाओं ने ली झामुमो की सदस्यता,
चक्रधरपुर। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तिथि करीब आते ही राजनीतिक पार्टियों का प्रचार जोर पकड़ने लगा है। इसी क्रम में शनिवार को आनंदपुर और गोइलकेरा में झामुमो का चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया गया। मनोहरपुर से झामुमो प्रत्याशी जगत माझी ने कार्यकर्ताओं के गगनचुंबी नारों के बीच फीता काटकर किया कार्यालय का उद्घाटन किया ।

इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा हमारा लक्ष्य हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का हैं। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमें एकजुट होकर काम करना है। उन्होंने कहा मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास एवं राज्य में संचालित मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना, 200 यूनिट बिजली मुफ्त, छात्रों के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना समेत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने के लिए इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सभी कार्यकर्ताओं पर है।
इस दौरान गोइलकेरा में दर्जनों युवाओं ने प्रत्याशी जगत माझी को विजयी बनाने का लक्ष्य लेते हुए झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की। मौके पर बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष अकबर खान, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनसुख गोप, मुखिया गणेश बोदरा, घनश्याम बोयपाई, सुरेश सुरीन, सुखमती कोड़ा, प्रिंस खान, हरीश बोदरा, रंजीत साव, संतोष चौरसिया,
कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम कोड़ा, अविनाश कोड़ा, राजद के श्रीकांत कुमार, संजीव गंताइत, अजय कच्छप, राजू सिंह, विवेक सिंहदेव, आशीष गंताइत, जीवन कंडायबुरु समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।




