पेंसनर निधारित समय पर जीवन प्रमाण पत्र जमा करें-शाखा प्रबंधक
सेंट्रल बैंक आफ इंडिया चक्रधरपुर शाखा में आयोजन हुआ पेंसनर मीट-2924
चक्रधरपुर। सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पेंसनर मीट-2024 का आयोजन किया गया। कुसुमकंुज स्थित सेंट्रल बैंक इंडिया चक्रधरपुर शाखा में गुरुवार शाम को आयोजित हुए इस मीट में बड़ी संख्या में पेंसनर शामिल होकर पेंसन से जुड़ी समस्या तथा जानकारी के संबंध में चर्चा किया। पेंसन प्राप्त करने तथा इनके अनुसंगिक समस्याओं को प्रंबधक के सामने रखा। खासकर अगले माह जमा होने वाले जीवन प्रमाण पत्र निर्धारित तिथि में जमा करने को लेकर उपभोक्ताओं को जागरुक किया।
बैंक के शाखा प्रबंधक आलोक पूर्ति की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित पेंसनरों को संबोधित करते हुए कहा कि वे हर हाल में निर्धारित तिथि में अपना जीनव प्रमाण पत्र बैंक मेंं जमा कर दे ताकि पेंसन प्राप्त करने में किसी प्रकार का दिक्कत न हो। पेंसनरों की और से बैंक के शाखा प्रबंधक पूर्ति को सुझाव दिया गया कि बैंक में उनके लिए एक अलग काउंटर बनाया जाय ताकि पेंसनरों को कोई दिक्कत न हो।
प्रबंधक पूर्ति ने उन्हेंआश्वस्त किया है कि नवंबर में 5 दिन के लिए पेंसनरों के लिए एक अलग काउंटर खोला जाएगा। इस अवसर पर बैंक की ओर से शाखा प्रबंधक आलोक पूर्ति, सहायक प्रबंधक सन्नी बोदरा, हेड केशियर आकाश संुडी, र्क्लक संदीप बहड़ा, श्रेया सिन्हा, विश्वजीत तांती एवं पेंसनरों में पेट्रिक माईकल ,गोपाल तांती, शंकर चक्रवर्ती, अनुप कुमार मैत्रा, रवि चंद्र तांती, आर दीपक सहित बड़ी संख्या में पेंसनर मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा प्रबंधक पूर्ति सहित अन्य कर्मचारियों ने पेंसनरों को पुष्पगूच्छ देकर सम्मानित किया। सेंट्रल बैंक आफ इंडिया चक्रधरपुर मेंकुल 186 पेंसनर हैं।