सार्वजानिक स्थानों पर शराब का सेवन करने के मामले मे 5 आरोपी किये गए गिरफ़्तार
🔷 थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।
🔷 अवैध महुआ शराब बिक्री के मामले मे धौरपुर पुलिस टीम द्वारा 01 प्रकरण दर्ज कर आरोपी से 4.5 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती 450/- रुपये किया गया बरामद।
सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन कर आमनागरिकों मे छोभ उत्पन्न करने वाले आरोपियों के विरुद्ध सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे कल दिनांक कों थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर सख़्ती से कार्यवाही की गई, पुलिस टीम द्वारा कुल 05 प्रकरणों मे 05 आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई हैं, साथ ही थाना धौरपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध महुआ शराब बिक्री के मामले मे कार्यवाही करते हुए कुल 01 प्रकरण दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई हैं।
⏩ थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा शराब भट्टी रोड़ भगवानपुर मे सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (01) अभिषेक केरकेट्टा उम्र 21 वर्ष साकिन बहेटारांगी थाना पत्थलगांव जिला जशपुर (02) अरमान एक्का उम्र 25 वर्ष साकिन पत्थलगांव चिड़रापारा जिला जशपुर (03) विजय सिंह उम्र 38 वर्ष साकिन गांधीनगर (04) दीपक आन्डिल्य उम्र 26 वर्ष साकिन मानपुर प्रतापपुर (05) भोलू रावत उम्र 23 वर्ष साकिन गांधीनगर के विरुद्ध धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कुल 05 प्रकरण दर्ज कर सभी 05 आरोपियों कों गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
⏩ थाना धौरपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध महुआ शराब बिक्री के मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी (01) तेजराम उम्र 50 वर्ष साकिन जमीरा डांडपारा थाना धौरपुर के कब्जे से 4.5 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 450/- रुपये जप्त किया गया हैं, पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी कों गिरफ़्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, थाना प्रभारी धौरपुर उप निरीक्षक अश्वनी दीवान, सहायक उप निरीक्षक ललन सिंह, प्रधान आरक्षक मालती तिवारी, आरक्षक पवन यादव, अजय मिश्रा, सुशील मिंज, सैनाथ लकड़ा सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।