राधा गोविंद मंदिर में झूलन उत्सव पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बृंदावन की तर्ज पर श्रद्धालुओं ने झुलाया सुसज्जित पुष्पों के झूले में भगवान को झूला
चक्रधरपुर। रेलवे क्षेत्र स्थित श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में झूलन उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है । 16 अगस्त को प्रारंभ हुए इस विशेष अत्सव में 17 अगस्त शनिवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुसज्जित रंग बिरंगी सुवासित पुष्पों से भगवान के झूला को सजाकर राधा गोविंद को विराजमान कराया गया और श्रद्धालुओं के द्वारा झुलाया गया।
इस अवसर पर बृजवासी हेमंत शर्मा के द्वारा बृंदावन के झूलन महोत्सव के महत्व के बारे बताया गया। इस महोत्सव में राधा गोविंद का जीवंत झांकी प्रदर्शित किया गया। राधा गोविंद के रूप में दो कन्याओं को सजाकर विराजमान कराया गया। शनिवार संध्या को संध्या आरती ,तुलसी आरती, मंदिर परिक्रमा, तुलसी परिक्रमा और झूलन दर्शन के पश्चात हरिनाम संकीर्तन भजन और भगवान का शयन आरती संपन्न किया गया। इस अवसर पर बंगाल के मेदनीपुर से संकीर्तन मंडली के द्वारा पदावली कीर्तन का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया जिसमें श्रद्धालु झूमते रहे।
बृंदावन के तर्ज पर आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने राधा गोविंद को बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ झूला झुलाया। इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न इनाको से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर के प्रधान सेवक सह अधिवक्ता प्रभु आदिकांत सारंगी, पुजारी संजय रथ, दमयंती माता, अनुज प्रधान, शिव मोहंती, मिथुन प्रधान, अभिषेक खालको, अनूप दास, रितु, हिमांशु जेना सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।