पतुरियादांड जंगल में अवैध कोयला खनन नाकाम, कोयले से भरा ट्रक जब्त

कोरबा। जिले से सटे मोरगा–सरगुजा सीमा क्षेत्र के पतुरियादांड जंगल में अवैध कोयला खनन का मामला सामने आया है। शनिवार देर रात कोयले की खुदाई कर उसे ट्रक में लोड कर ले जाने की कोशिश को वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नाकाम कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान कोयले से भरा एक ट्रक जब्त किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार रात कुछ कोयला तस्कर पतुरियादांड जंगल पहुंचे और अवैध रूप से कोयले की खुदाई शुरू कर दी। खुदाई के बाद कोयले को एक ट्रक में लोड कर तस्कर मौके से फरार होने लगे। इसी दौरान ग्रामीणों की नजर इस गतिविधि पर पड़ी और उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ जंगल की ओर रवाना हुई। तस्करों को आता देख आरोपी ट्रक लेकर भागने लगे। वन विभाग और ग्रामीणों ने उनका पीछा किया और इसकी जानकारी मोरगा चौकी पुलिस को दी। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और काफी देर तक चले पीछा अभियान के बाद ट्रक को रोकने में सफलता हासिल की।
जब्त किए गए ट्रक में भारी मात्रा में कोयला भरा हुआ था। ट्रक में चालक और एक हेल्पर मौजूद थे, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में कोयले के अवैध खनन और परिवहन की पुष्टि हुई है।
मोरगा चौकी प्रभारी मंगतूराम ने बताया कि देर रात सूचना मिलने पर पेट्रोलिंग टीम के साथ मौके पर रवाना होकर संदिग्ध वाहन को पकड़ा गया। जब्त ट्रक और कोयले को आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। वन विभाग द्वारा मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।





