भुईयां पोर्टल में फर्जीवाड़ा : पटवारी समेत दो आरोपी गिरफ्तार, 29 हेक्टेयर जमीन के राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर

बलरामपुर-रामानुजगंज। जिले के थाना पस्ता अंतर्गत चौकी डवरा पुलिस ने भुईयां पोर्टल के राजस्व अभिलेखों में छेड़छाड़ कर शासकीय एवं निजी भूमि को फर्जी तरीके से धान बिक्री हेतु दर्ज कराने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अप.क्र. 45/2025 के तहत धारा 318, 319, 336, 338, 340 एवं 61 भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। जांच में सामने आया कि कुल 29.008 हेक्टेयर शासकीय एवं निजी भूमि के राजस्व रिकॉर्ड में छलपूर्वक षड्यंत्र कर हेरफेर की गई। आरोप है कि पटवारी अजेंद्र टोप्पो और वीरेंद्र गुप्ता ने भुईयां पोर्टल पर फर्जी प्रविष्टियां कर वीरेंद्र गुप्ता एवं उसके परिजनों के नाम धान बिक्री के उद्देश्य से दर्ज कराए।
शिकायत की जांच के बाद आरोप प्रमाणित पाए जाने पर चौकी डवरा में प्रकरण दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। निर्देश मिलने के बाद पुलिस टीम का गठन कर कुछ ही घंटों में कार्रवाई करते हुए आरोपी वीरेंद्र गुप्ता (28 वर्ष), निवासी कोटडीह एवं अजेंद्र टोप्पो (46 वर्ष), निवासी जमुनिया थाना राजपुर को गिरफ्तार किया गया।





