
चक्रधरपुर। भारत भवन चौक से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन जाने वाले सड़क को बंद करने के लिए रेलवे की ओर से कथित निर्माण कार्य प्रारंभ करने की बात को लेकर आज स्थानीय लोगों ने जमा होकर निर्माण कार्य के खिलाफ विरोध का स्वर उठाया। लगभग 100 से अधिक लोगों ने इस सड़क में बाउंड्री वॉल के कथित निर्माण कार्य को रोकने के लिए आगे आए। चौक में रेलवे के खिलाफ नारे बाजी और शोरगुल में शामिल कांग्रेस के नेता मुमताज अंसारी, युवा नेता प्रीतम बंकिरा, समाज सेवी डॉ विजय सिंह गगराई, पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, गिरिराज सेना के प्रमुख उमाशंकर गिरि, झामूमो नेता दिनेश जेना, मोहम्मद जुनैद सहित बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। लोगों का तर्क था की रेलवे भारत भवन चौक से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन जाने वाले सड़क को बंद करने के लिए रेलवे के बाउंड्री से सटे सरस्वती शिशु मंदिर के बाउंड्री के पास एक गड्ढा खोदा है।
हालांकि रेलवे किस कार्य के लिए यह गड्ढा खोदा हैं यह स्पष्ट नहीं है। वहां उपस्थित नेताओं ने कहा की यह सड़क शहरवासियों सहित अंचल के लोगों का महत्व पूर्ण सड़क है। इसे किसी भी हालत ने बंद नहीं करने दिया जायगा। सभी की सहमति से यह तय हुआ की सोमवार को इस संबंध ने एक ज्ञापन चक्रधरपुर के डी आर एम को सौंप कर इस रास्ता को बंद नहीं करने की मांग करेंगे। उपस्थित नेताओं ने भी रेल प्रशासन को जनहित के अनुरूप विकास कार्य करने की बात कही। लोगों की जमावड़ा को देखते हुए अंचल अधिकारी गिरिजा नंद किस्कू, थाना प्रभारी राजीव रंजन भी मौके पर पहुंचे और लोगों को कानून के दायरे में रहकर कार्य करने की सलाह दी।