छत्तीसगढ़

अदाणी फाउंडेशन की पहल: पाँच ग्राम पंचायतों में आंगनवाड़ी केंद्रों को मिली आवश्यक सामग्री

Advertisement

कोरबा। जिले के बारपाली तहसील अंतर्गत कोरबा पावर लिमिटेड (केपीएल), पताड़ी ने अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। इस पहल के तहत  अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से आसपास की पाँच ग्राम पंचायतों के आठ गांवों में स्थित कुल 18 आंगनवाड़ी केंद्रों में रसोई के बर्तन, खेल कूद का सामान, कुर्सीयाँ, टेबल, अलमीरा, गद्दे इत्यादि जैसी आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया।

अदाणी फाउंडेशन द्वारा यह सामग्री वितरण एवं केंद्रों का उद्घाटन ग्राम पंचायत पताड़ी, खोद्दले, पहांदा, धंदानी और सरगबुंदिया में किया गया। कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में अदाणी पॉवर के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों, सहित ग्रामीण महिलाएं एवं स्थानीय नागरिक शामिल हुए। कई केंद्रों में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विधिवत उद्घाटन संपन्न हुआ। सभी संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर केंद्रों का निरीक्षण किया, जिससे सामुदायिक सहभागिता और अधिक मजबूत हुई।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्रों में आवश्यक सामग्री की कमी को दूर करना तथा पुराने और अनुपयोगी उपकरणों को बदलना रहा। यह कार्य जिला एवं ब्लॉक महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती रेनू प्रकाश, कोरबा परियोजना अधिकारी श्रीमती ममता तुल्ले तथा करतला परियोजना अधिकारी श्रीमती कीर्ति जैन का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा।

अदाणी फाउंडेशन ने बताया कि इस चरण में बुनियादी जरूरतों की पूर्ति पर विशेष ध्यान दिया गया है और आने वाले समय में आंगनवाड़ी केंद्रों में सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के लिए अतिरिक्त सुधारात्मक कार्य भी किए जाएंगे।

नई सामग्री के वितरण से महिलाओं, बच्चों और ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखने को मिला। लाभार्थियों ने एक साथ इतनी व्यापक सहायता मिलने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों—सरपंच, पंच एवं विभागीय अधिकारियों—जिनमें श्रीमती कीर्ति जैन (करतला परियोजना अधिकारी) और श्रीमती अनुभूति पांडे (पर्यवेक्षक, उरगा सेक्टर) शामिल रहीं, ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे सामुदायिक कल्याण की दिशा में एक सराहनीय प्रयास बताया।

अदाणी समूह द्वारा अपने सामुदायिक सरोकारों के तहत अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से छत्तीसगढ़ के कोरबा, रायपुर, सरगुजा, दुर्ग, बलौदाबाजार-भाटापारा एवं बिलासपुर जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना विकास एवं आजीविका उन्नयन के विविध कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button