
क्षेत्र की समस्याओं का जायजा लेकर कहा आपके समस्याओं समाधान करने वाला प्रतिनिधि चुने
चक्रधरपुर। मनोहर विधान सभा क्षेत्र के पश्चिमी सिंहभूम जिला बंदगांव ब्लॉक के सुदूरवर्ती सिंदरीबेड़ा पंचायत का रविवार को झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेन्द्र जामुदा एवं जिला उपाध्यक्ष नितिन जामुदा ने दौरा किया।

उन्होंने पाया कि ग्राम सिंदरीबेड़ा, टाकुब, जतरमा, तक चार किलोमीटर का रास्ता एव पुल बन जाने से ग्रामीण लोग अपना दैनिक उपयोग होने वाले वस्तु तथा प्राप्त वनोपज वस्तु,बीमार लोग, बच्चे सभी को बंदगांव बाजार आने जाने में सुविधा होगा। बारिश के कारण जो कच्चा रास्ता है वह बह गया हैं जिस कारण चार चक्का वाहनों का परिचालन बंद है।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों अखबार के माध्यम से पता चला कि ग्राम तुजुर में एक ग्रामीण महिला मलेरिया से पीड़ित थी जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई उनके पार्थिव शरीर को ग्रामीणों द्वारा डोकर गांव ले जाया गया। अगर रास्ता बना हुआ होता तो उसे महिला की जिंदगी बच सकती थी। पंचायत भवन की स्थिति देखने से लगता है कि यहां पर कभी भी पंचायत प्रतिनिधि एवं सरकारी पदाधिकारी नहीं आते हैं। पूरा पंचायत सरकारी सुविधाओं से अछूता है।
महिलाएं एवं पुरुष पलायन करने पर मजबूर है। महेंद्र जामुदा ने अपने संबोधन में कहा इस बार का विधायक उन्हें बनाना है जो आपके सुविधाओं को ख्याल में रखते हुए आपके घर तक आए और आपकी समस्याओं से अवगत हो, तभी हमारे इस पंचायत का विकास हो पाएगा। मौके पर प्रदीप चाम्पिया, सिलवेस्टर कोनगाड़ी, सुलेमान भेंगार, सैमुअल बडिंग, सैमुअल सोयमुरूम, सुखराम संगोवार, एलियास बडिंग, आन्दरियस तोपनों, पिलिप बडिंग, गबरियल चाम्पिया, हेरमन बडिंग, जोसेफ ऐरेंज, समुएल सिरुम,बेरोनिका पुरती, अनिता सिरका बारजो, मंगरी चाम्पिया, अनिता सिरका, बमलेन सिरका बरजों, सुषमा चम्पिया, कृपा ओडेया आदि महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।