गायत्री प्रज्ञा पीठ चंद्री ने किया गोईलकेरा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पौधारोपण
प्रधानाचार्य को सौंपा गुरुदेव द्वारा लिखी सत्य साहित्य पुस्तक
चक्रधरपुर। गायत्री प्रज्ञा पीठ चंद्री चक्रधरपुर के तत्वाधान में गुरुवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गोईलकेरा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया । विद्यालय परिसर में 1000 वृक्ष लगाने का लक्ष्य हेतु प्राथमिक तौर पर 800 वृक्ष गायत्री परिवार के द्वारा दिया गया । वृक्षारोपण के उपरांत पूज्य गुरुदेव के द्वारा लिखी सत्य साहित्य प्रधानाचार्य को दिया गया और बच्चों के बीच शिक्षा और विद्या के संबंध में संस्कार संबंधी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा एवं संस्कार की परिपाटी ,बच्चों के अंदर वृक्षारोपण करने की भाव जागृत करने के तात्पर्य से डॉक्टर मनोज प्रधान प्रखंड सप्तक्रांति आंदोलन के द्वारा गुरुदेव का विचार रखा गया। समय-समय पर चक्रधरपुर गायत्री परिवार के द्वारा मेडिकल कैंप, जड़ी बूटी प्रशिक्षण कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से चक्रधरपुर मुख्य ट्रस्टी सुशांत मुखर्जी ,जिला उपसमन्वय दीपक सिंह, डॉ मनोज प्रधान चक्रधरपुर प्रखंड समन्वयक विनोद शर्मा, गोईलकेरा प्रखंड समन्वयक-सियाराम पंडित, स्वरूप कुमार सेन, विद्यालय के प्राचार्य सुश्री रेखा रानी महतो , विद्यालय के शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने मिलकर सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया ।