छत्तीसगढ़

तोलगे में आयोजित हुआ जन समस्या निवारण शिविर, विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राही

Advertisement
Advertisement

शिविर में मिले साढ़े 26 सौ से ज्यादा आवेदन, 2 हजार आवेदनों का हुआ निराकरण

पूर्व में आयोजित दो शिविर के 97 प्रतिशत आवेदन किए जा चुके है निराकृत, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल समय-सीमा की बैठक में कर रहे नियमित समीक्षा

जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों के शीघ्र निराकरण के लिए कलेक्टर श्री गोयल ने अधिकारियों को दिए है निर्देश

रायगढ़, 8 अगस्त 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही ग्रामीणों की आवश्यकता एवं समस्याओं के समाधान के लिए लैलूंगा विकासखंड के ग्राम पंचायत तोलगे में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय नागरिक सहित 25 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। मौके पर पात्र हितग्राहियों को सामग्री प्रदान किए गए। ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों के माध्यम से 2074 आवेदन तथा आज आयोजित शिविर में 582 आवेदन प्राप्त हुए थे। इस तरह कुल 2656 आवेदनों में से 2010 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है।

शेष आवेदनों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण करते हुए आवेदकों को सूचित करने के निर्देश दिए गए। इससे पूर्व आयोजित 2 जन समस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों का 97 प्रतिशत निराकरण किया जा चुका है, जिसका कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल समय-सीमा की बैठक में नियमित रूप से समीक्षा करते है। इस दौरान विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का स्थानीय विधायक श्रीमती विद्यावती सिदार एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव सहित अतिथियों ने निरीक्षण किया।
लैलूंगा विधायक श्रीमती विद्यावती सिदार ने जनसमस्या निवारण शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों की छोटी-बड़ी समस्याओं का गांव में ही निदान हो रहा है।

सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने कहा कि शासन की योजनाएं जनसामान्य तक पहुंचे एवं उनका क्रियान्वयन शत-प्रतिशत हो इसके लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है, इसके माध्यम से आप 5 लाख तक स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए जाति प्रमाण पत्र नि:शुल्क बनाकर दिए जा रहे। साथ ही निर्धारित आयु सीमा पूर्ण करने वाले बुजुर्गो के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है।

उन्होंने सभी ग्रामवासियों को शिविर मेंं विभागीय योजनाओं के जानकारी के साथ ही उसका लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी पालकों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शासकीय स्कूलों में आयोजित वृहद पालक-शिक्षक बैठक में शामिल होने हेतु आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आपके बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभायेगी। इससे आपको अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी मिलेगी ही साथ ही साथ आपकी सहभागिता से बच्चे सही दिशा की ओर अग्रसर होंगे। यह कार्यक्रम शैक्षणिक सत्र में चार बार होगी। आपका बच्चा जिस स्कूल में पढ़ रहा है उसकी जानकारी लेते रहे।

एसडीएम लैलूंगा सुश्री अक्षा गुप्ता ने कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर का मुख्य उद्देश्य शासकीय योजनाओं को उनके ग्राम तक पहुंचाना है। जिसके तहत आज शासन-प्रशासन के सभी विभाग एक जगह उपस्थित होकर विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही जनसामान्य की समस्या, मांग के आवेदनों को यथा संभव समाधान किया जा रहा है, ताकि जरूरतमंद व पात्र हितग्राहियों व जनहित के मुद्दे का निराकरण हो सके।

शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती यशोमती सिदार, जनपद अध्यक्ष श्रीमती किरण पैकरा, उपाध्यक्ष श्री लखन सारथी, बीडीसी श्री मनोज सतपथी, बीडीसी श्रीमती स्नेहलता सिदार, बीडीसी श्री सूखदेव सिदार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री ओम सागर पटेल, श्री रमेश पटनायक, श्री ठंडाराम बेहरा, श्री पारेश्वर प्रधान, श्री बोधराम प्रधान, श्री ललित यादव, श्री उमेश अग्रवाल, श्री विरेन्द्र साह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राही
तोलगे में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से 6 विद्यार्थियों को यूनिफार्म वितरण एवं 4 महिलाओं की गोद भराई की गई। उद्यान विभाग द्वारा 4 कृषकों को मौसम आधारित फसल बीमा योजनान्तर्गत बीमा पॉलिसी पेपर वितरण, 3 महिला स्व-सहायता समूहों को सिडलिंग पौधा वितरण एवं मनरेगा योजनान्तर्गत पौध वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 6 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। खाद्य विभाग द्वारा 11 लोगों का राशन कार्ड एवं मत्स्य विभाग द्वारा 3 लोगों को सामग्री वितरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा 4 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत 5 स्व-सहायता समूह को 6-6 लाख रुपये बैंक लिंकेज की राशि प्रदान की गई। शिविर में 23 छात्र-छात्राओं को जाति-निवास प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इसी प्रकार सरस्वती सायकल योजनान्तर्गत 28 छात्राओं को नि:शुल्क सायकल का वितरण किया गया। मौके पर दो लोगों को ऋण पुस्तिका प्रदाय किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button