
सुंदरगढ़ जिले के बणई उप खण्ड़ में स्थित के बलाँग थाना अंतर्गत आनेवाले चूनाघाटी में आज पूर्वाह्न में दो हाईवा के बीच दर्दनाक दुर्घटना हो गई।लौह अयस्क लदा एक हाइवा कोइड़ा से राउरकेला की ओर जा रहा था, तभी एक लौह अयस्क लदा हाइवा अपना संतुलन खो कर हाइवा के पीछे से जा टकराया,जिससे हाइवा चालक अपने केबीन में बुरी तरह फंस गया। हाइवा के केबिन को पीछे से काटकर, के बलाँग पुलिस और कोइडा़ अग्निशामक की टीम ने चालक को बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि हादसे में चालक का पैर टूट गया है। इलाज के लिए पहले उसे लहुणीपाड़ा के अस्पताल में ले जाया गया और उसके बाद राउरकेला।
स्थानीय लोगों और इस सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों का कहना है कि, बार बार शिकायत के बावजूद भी सड़क काफी दयनीय अवस्था में है, और ऊबड़ खाबड़ होने के कारण यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।