बारी पंचायत की सड़कें कीचड़मय
अर्द्धनिर्मित सड़क पर आवाजाही प्रभावित झारखंड पार्टी के के केंद्रीय सचिव महेंद्र जामुदा ने किया दौरा
चक्रधरपुर। झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जामुदा ने आज सोनुवा प्रखण्ड के बारी पंचायत का दौरा किया। जिसमें पाया कि बारी गाँव के धुनामारा, राखासाई, आरादा टीवी, बुरुसाई के लोगों को इस बरसात के मौसम में आने-जाने में बहुत सारी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।
धुनामार, राखासाईं के लोग तो अपने आप को टापू में रह रहे हैं जैसा महसूस कर रहे हैं। ज्ञात हो कि पथ निर्माण विभाग के द्वारा विगत दिनों से सोनुवा मधुपुर से गजपुर तक का रास्ता बन रहा है लेकिन काम बहुत ही धीमी गति से होने के कारण आज तक पुलिया बनकर तैयार नहीं हुआ है। कहीं पर पुलिया बन गया है पर उसके ऊपर गिट्टी नहीं डालने के कारण कीचड़मय हो गया है।
जिससे लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। ग्रामीण अजीत प्रधान ने कहा कि राखासाईं और समीयासाई के बीच का पुलिया और समिया साई और बारी के बीच का पुलिया विगत दो माह पहले तैयार होने के बावजूद भी उसके ऊपर मिट्टी एवं गिट्टी नहीं डाला गया जिस कारण बच्चे स्कूल जाने से एवं ग्रामीण अस्पताल, प्रखंड कार्यालय,सोनुवा आने और जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
सुरेन्द्र गगाराई ने कहा कि वृंदावन का पुलिया अधुरा हैं और टुनिया रेलवे अंडरग्राउंड से भी पार नहीं हो सकते क्योंकि उसमे पानी भरा हुआ है। मुखिया श्रीमती सुनिता गागराई ने सड़क का काम करवा रहे मुंशी को कई दफा कहा कि काम जल्द से जल्द कराए लेकिन उन लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश है। जनप्रतिनिधि भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं चुनाव के वक्त सिर्फ वोट लेने ही आते हैं। मौके पर राम गगाराई, केदार गगाराई, गंगा राम बोदरा आदिगण मौजूद थे।