वीर बाल दिवस पर रायगढ़ में रक्तदान शिविर संपन्न, बड़ी संख्या में लोगों ने किया रक्तदान

रायगढ़। वीर बाल दिवस के पावन अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्रद्धा, सेवाभाव और राष्ट्रप्रेम के साथ बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया।
इस रक्तदान शिविर से एकत्रित रक्त इकाइयों को **रायगढ़ ब्लड बैंक, संजीवनी अस्पताल** के माध्यम से जरूरतमंद रोगियों तक पहुँचाया जाएगा, जिससे अनेक ज़िंदगियों को संबल मिलेगा। आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि इस शिविर का उद्देश्य वीर बाल दिवस के संदेश – साहस, बलिदान और सेवा – को जनमानस तक पहुँचाना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं, संजीवनी अस्पताल रायगढ़ के ब्लड बैंक की टीम, डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, स्वयंसेवकों तथा मीडिया प्रतिनिधियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह रक्तदान शिविर सफल हो सका।
रक्तदान शिविर के समापन पर यह संकल्प लिया गया कि आगे भी समय–समय पर ऐसे सेवा कार्य जारी रखकर समाज और जरूरतमंदों की सहायता की जाएगी।




