प्रधानमंत्री आवास योजना से बदली देवकुमार की जिंदगी

वर्षों की समस्या से मिला छुटकारा आवास का मिला सहारा
बलरामपुर 03 दिसम्बर 2025/ बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखंड वाड्रफनगर के ग्राम सुलसुली निवासी श्री देवकुमार, जो वर्षों से मिट्टी के कच्चे घर में विषम परिस्थितियों में जीवन बिता रहे थे। लेकिन आज प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मिले पक्के घर में सुरक्षा के साथ जीवन बिता रहे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर देवकुमार रोजी-मजदूरी व खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते है। उनके पुराने मकान से बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता था। मकान जर्जर होने के कारण हर मौसम उनके लिए एक नई चुनौती रही हैं।
वर्ष 2024-25 की ग्राम सभा उनके लिए उम्मीद की किरण बनकर आई। जब उन्हें बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत उनके नाम से आवास स्वीकृत हुआ है, तो श्री देवकुमार भावुक हो गए, मानो वर्षों का इंतजार अचानक पूरा हो गया। ग्राम पंचायत के सहयोग से आवास निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई, और आज वे अपने पक्के, मजबूत और सुंदर घर में अपने परिवार के साथ संतोष और सुकून के साथ रह रहे हैं।
उनकी आंखों में एक नई चमक है। श्री देवकुमार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा प्रधानमंत्री आवास योजना मेरे लिए केवल एक योजना नहीं, बल्कि मेरी जिंदगी की एक नई शुरुआत है। अब मेरे बच्चों के लिए सिर छुपाने के लिए एक सुरक्षित छत है, अब मैं अपने परिवार के साथ पक्के मकान में निश्चित होकर रह रहा हूं।




