छत्तीसगढ़

अर्टिगा कार से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले फरार गांजा तस्कर को पकड़ने मे सरगुजा पुलिस को मिली सफलता, मामले मे 1 आरोपी किया गया गिरफ्तार

Advertisement
Advertisement

🔷 साइबर सेल एवं थाना कोतवाली पुलिस टीम की सक्रियता से गिरफ्तार किया गया आरोपी, घटना दिनांक से आरोपी चल रहा था फरार।
🔷 मामले मे 50 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल किमती लगभग 10 लाख रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त अर्टिगा कार किया गया था बरामद।
🔷 आरोपी से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम किया गया जप्त, मामले मे शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।

मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि थाना कोतवाली पुलिस टीम को दिनांक 18/06/24 को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि मारुती अर्टिगा वाहन क्रमांक सीजी /10/बीक्यू/7587 का चालक एवं अन्य साथी अर्टिगा कार मे भारी मात्रा मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने हेतु रायगढ़ से अम्बिकापुर ला रहा हैं, सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए लुचकी घाट के पास पुलिस टीम तैनात कर संदिग्ध कार कि घेराबंदी की गई, इस बीच संदिग्ध अर्टिगा कार का चालक एवं अन्य साथी पुलिस टीम कि भनक पाकर बीच रास्ते मे ही कार को छोड़कर झाड़ियों का सहारा लेकर मौक़े से फरार हो गए थे, पुलिस टीम द्वारा कार की जाँच करने पर कुल 50 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल किमती लगभग 10 लाख रुपये का बरामद किया गया था।

⏩️ दौरान जांच विवेचना नगर पुलिस अधीक्षक श्री रोहित शाह के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम द्वारा मामले मे फरार हुए आरोपियों का लगातार पता तलाश किया जा रहा था, मामले का आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहे थे, पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम राहुल सोनी उम्र 27 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 09 मानस भवन के सामने पुरानी बस्ती थाना जैतहरी अनूपपुर मध्यप्रदेश का होना बताया जो आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर 50 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा उड़ीसा से अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर तस्करी कर अर्टिगा कार से परिवहन करना स्वीकार किया, लुचकी घाट के पास पुलिस टीम देखकर कार एवं उपरोक्त मादक पदार्थ गांजा कों मौक़े पर छोड़कर फरार होना बताया हैं आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल मय सिम बरामद किया गया हैं, जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, मामले मे शामिल अन्य आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा हैं।

⏩️ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक दुबे, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, सदरक लकड़ा, सियाराम मरावी, आरक्षक अनुज जायसवाल, शिव राजवाड़े, मंटू गुप्ता, दीपक दास, सच्चिदानंद कुजूर शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button