छत्तीसगढ़
मैनपाट उपसरपंच चुनाव में हिंसा: दो गुटों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा झगड़े का वीडियो, पुलिस में नहीं हुई शिकायत
मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुदारीडीह में उपसरपंच चुनाव के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। अखिलेश यादव और भीमन यादव के समर्थकों के बीच आपसी रंजिश को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इस झड़प का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हालांकि, फिलहाल दोनों पक्षों में से किसी ने भी कमलेश्वरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। बताया जा रहा है कि यह विवाद चुनावी तनाव के कारण हुआ।



