सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में आकाश मित्तल ने रचा इतिहास, पहले प्रयास में मिली सफलता

बलरामपुर जिले के होनहार छात्र ने विद्यालय व परिवार का बढ़ाया मान
राजपुर। बलरामपुर जिले के डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, पतरातु के पूर्व छात्र आकाश कुमार मित्तल ने सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित कर अपने विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया है। आकाश राजपुर निवासी शंकर दयाल अग्रवाल के सुपुत्र और कैलाश अग्रवाल के भतीजे हैं। उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा आयोजित सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर मिसाल पेश की है।
गौरतलब है कि आकाश ने सत्र 2022-23 में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, पतरातु से कक्षा 12वीं में 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बलरामपुर जिले में टॉप किया था। इसके बाद उन्होंने सीए फाउंडेशन परीक्षा में भी सफलता पाई थी। अब सीए इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के साथ ही वे सीए फाइनल की ओर बढ़ चुके हैं।
सीए परीक्षा: भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में एक
चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) को बैंकिंग और अकाउंट्स के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित करियर माना जाता है। इसकी परीक्षा को भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, जिसे तीन चरणों में उत्तीर्ण करना होता है— सीए फाउंडेशन, सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल। आकाश ने अब अंतिम चरण की परीक्षा के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
विद्यालय परिवार ने दी शुभकामनाएं
आकाश ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों, प्राचार्य और अपने माता-पिता के मार्गदर्शन को दिया। विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष झा ने आकाश की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा,
“आकाश की यह सफलता हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। हम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और विद्यालय परिवार हमेशा उसके मार्गदर्शन के लिए तत्पर रहेगा।”
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, पतरातु ने लगातार शैक्षिक उत्कृष्टता की दिशा में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। विद्यालय की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा ने इसे बलरामपुर जिले में एक महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान के रूप में स्थापित किया है।





