छत्तीसगढ़

जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों ने ली शपथ, पहला सम्मेलन संपन्न, विकास और समन्वय पर दिया जोर

उदयपुर, 12 मार्च – जनपद परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में अधिकारियों और कर्मचारियों ने सभी जनप्रतिनिधियों का पुष्पमालाओं और पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।

इसके बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेदप्रकाश गुप्ता ने जनपद अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंहदेव और सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई।

“जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा” – अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह

शपथ ग्रहण के बाद सभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश सिंह ने कहा, “पूर्व में अध्यक्ष पद महिला आरक्षित होने के कारण मेरी धर्मपत्नी भोजवंती सिंह अध्यक्ष थीं, तब मैं पर्दे के पीछे रहकर कार्य कर रहा था। इस बार मुझे प्रत्यक्ष रूप से काम करने का अवसर मिला है, और मैं सभी के सहयोग से जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।”

“समन्वय बनाकर करेंगे क्षेत्र का विकास” – उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंहदेव

उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंहदेव ने अपने संबोधन में कहा कि वह पिछले 15 वर्षों तक विधायक प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर चुके हैं और अब जनपद उपाध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी जनता ने उन्हें सौंपी है। उन्होंने कहा, “मैं अधिकारियों, कर्मचारियों और आम जनता के साथ तालमेल बनाकर क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा।”

“विकास के लिए राजनीतिक भेदभाव आड़े नहीं आएगा”

पत्रकारों ने जब यह सवाल किया कि केंद्र, राज्य और जिला पंचायत में भाजपा समर्थित सरकार होने के बावजूद तालमेल कैसे बनाया जाएगा, तो उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंहदेव ने स्पष्ट किया, “पार्टियां अलग-अलग हो सकती हैं, लेकिन हमारा उद्देश्य एक ही है—समस्याओं का समाधान और विकास।”

समारोह में कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित

कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष भोजवंती सिंह, निवर्तमान उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button