
रेलवे मंडल कार्मिक विभाग की पहल, विभिन्न विभागों की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
चक्रधरपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में चक्रधरपुर रेलवे मंडल के कार्मिक विभाग की ओर से सोमवार को वॉकथन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और समाज में जागरूकता फैलाना था।
सुबह 10 बजे डीआरएम कार्यालय प्रांगण से वॉकथन की शुरुआत हुई, जिसमें विभिन्न विभागों की महिला कर्मचारी महिला सशक्तिकरण के संदेश लिखे बैनर लेकर रेलवे स्टेशन परिसर तक पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने नारे लगाकर जागरूकता फैलाई। वहां से पुनः डीआरएम कार्यालय परिसर लौटकर कार्यक्रम का समापन हुआ।
रेलवे की महिला अधिकारी और कर्मचारी रहीं शामिल
इस वॉकथन में रेलवे के विभिन्न विभागों की महिला कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इनमें प्रमुख रूप से चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल की चिकित्सक डॉ. नंदिनी, कार्मिक विभाग की ओएस रीना बाला साहू, ऑपरेटिंग विभाग की टोनी, अलका, गीता मिश्रा, तथा रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की महिला सदस्याएं शामिल रहीं।
महिला सम्मान समारोह का आयोजन आज
महिला दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को महात्मा गांधी सभागार में एक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें रेलवे के विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, महिला दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व में आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।