
आवासीय विद्यालय के लिए किए गए आवेदन के मद्देनजर लिया स्कूल का जायजा
चक्रधरपुर। बंदगांव प्रखंड के चम्पावा पंचायत स्थित भारत सेवाश्रम संघ द्वारा संचालित कुंदरुगूटू गैरआवासीय प्राथमिक विद्यालय का मंगलवार को परियोजना निर्देशक जयदीप तिग्गा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की संरचना, कक्षाओं, नवनिर्मित भवन, शिक्षकों एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों की कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान भारत सेवाश्रम संघ चक्रधरपुर के परियोजना संयोजक बलराम आचार्य, विद्यालय के प्रधान शिक्षक लखींद्र हास्सा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
आवासीय विद्यालय में तब्दील करने का प्रयास
भारत सरकार के जनजातीय विभाग के सहयोग से इस विद्यालय को आवासीय विद्यालय में तब्दील करने के प्रयास किए जा रहे हैं। विद्यालय के लिए आवश्यक संरचनाओं का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और इस संबंध में विभाग को विधिवत आवेदन भी दिया गया है। इसी के मद्देनजर इंटीग्रेटेड ट्राइबल डेवलपमेंट एजेंसी, पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के परियोजना निर्देशक जयदीप तिग्गा ने निरीक्षण कर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।
विद्यालय का इतिहास
भारत सेवाश्रम संघ द्वारा 1990 में कुंदरुगूटू के सुदूरवर्ती क्षेत्र में कुछ बच्चों को लेकर एक झोपड़ी में स्कूल की शुरुआत की गई थी। संघ के प्रयासों से 2003 में एक नया भवन निर्मित हुआ, जिसका उद्घाटन तत्कालीन राज्यपाल वेदप्रकाश मारवाह ने किया था।
वर्तमान में विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक की पढ़ाई हो रही है, जहां 138 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। विद्यालय में प्रधान शिक्षक सहित 5 शिक्षक, 3 शिक्षिकाएं और 6 गैर-शैक्षणिक कर्मचारी कार्यरत हैं।