आज जिले के एनएचएम साथियों द्वारा
माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम
जिला कलेक्टर महोदय रायगढ़ के माध्यम से
▪️27 प्रतिशत वेतन वृद्धि एवं
▪️18 सूत्रीय मांग का ज्ञापन.
डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा सर को सौपा गया
*१९ जुलाई २०२३* विधानसभा में घोषणा कर
*२७% संविदा वेतन वृद्धि* की गई थी
जिसके लिए *३५० करोड़* का *बजट आबंटन भी प्रतिवर्ष* किया गया था
*06 विभाग*
में से *05 संविदा
विभाग/योजनाओं* में २७% संविदा वेतन वृद्धि मिल भी चुका है
——————————-
लगभग *१ साल बाद भी*, आज दिनांक तक, छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारी को वेतन वृद्धि अप्राप्त है
——————————-
*03 दिसंबर 2023 से* वर्तमान बीजेपी सरकार से भी कई बार आवेदन/निवेदन कर चुके है
*25.01.2024 से*
के बाद लगभग
24 बार ज्ञापन/पत्र दिया जा चुका है
▪️जिसमें स्वास्थ्य मंत्री जी को 08 बार,
▪️मुख्यमंत्री महोदय को 01 बार
▪️डिप्टी सीएम महोदय को 03 बार
▪️विधान सभा अध्यक्ष रमन सिंह जी को 01 बार
▪️बीजेपी अध्यक्ष किरण देव जी को 01 बार
▪️रायगढ़ विधायक/वित्त मंत्री जी को 04 बार
———————————
*१८ सूत्रीय, प्रमुख मांगे इस प्रकार है—-*
1. नियमितीकरण
2. एन एच एम कर्मचारियों का पे स्केल/ग्रेड पे निर्धारण
3. लंबित २७% वेतन वृद्धि
4. विभिन्न पदों में वेतन विसंगति
5. सेवा पुस्तिका संधारण
6. कार्य मूल्यांकन व्यवस्था में सुधार और पारदर्शिता
7. वेतन पुनरीक्षण
8. तबादला व्यवस्था में अनियमितता
9. चिकित्सा परिचर्या
10. अवकाश नियम में बदलाव
11. अनुकंपा नियुक्ति
12. पदोन्नति का प्रावधान तथा भर्ती में एनएचएम कर्मचारियों को नियमित पाठ्यक्रम की बाध्यता से छूट
13. अनुकंपा अनुदान राशि में वृद्धि
14. कार्य आधारित मूल्यांकन में रुके 5% वेतन वृद्धि का भुगतान
15. चिरायु योजना के तहत कार्य कर रहे एम एल टी के वेतन विसंगति
16. ईपीएफ का लाभ
17. मुख्यालय निवास नियम में बदलाव
18. शासकीय आवास का आवंटन
मांग पूरी नहीं होने पर, दिनांक 19.07.2024 से करेंगे हड़ताल