Uncategorized

लोगों के आस्था का केन्द्र माँ बंजारी मंदिर कोड़ासियाँ के निर्माण में बड़ चढ़कर सहयोग करें – अभय पटेल ( अधिवक्ता )

Advertisement


लैलूंगा :- रायगढ़ जिले के विकास खण्ड लैलूंगा के ग्राम फरसाकानी, कोड़ासियांँ, छापरपानी, राजपुर के ग्रामीणों के सुंयुक्त प्रयास से राजपुर से कोड़ासियाँ मार्ग पर माँ बंजारी मंदिर के नाम से विगत कई वर्षों से प्रत्येक नवरात्र में लोगों के आस्था का केन्द्र बनी हुई है । जहाँ कि श्रद्धा भक्ति को देखते हुए । क्षेत्र के लोगों ने एक समिति गठित कर माँ बंजारी मंदिर निर्माण कराने के उद्देश्य से पिछले कुछ वर्षों से जनभागीदारी से स्वेच्छा अनुदान के रूप में यथा शक्ति तथा भक्ति दान चंदा आदि इकट्ठा करके धीरे – धीरे मंदिर का निर्माण किया जा रहा है । वहीं लोगों साधु महात्माओं एवं बुजुर्गों का कहना है कि लाखों पाप किए रहो पर एक मंदिर के निर्माण में यदि सच्चे मन तथा लगन से दिया गया दान पुण्य सहयोग से सारे पाप धुल जाते हैं जिससे यश, कृर्ति और बल मिलता है । इसी प्रकार दान पुण्य करने से घर परिवार में सुख, शांति, धन – दौलत और ईश्वर के आशीर्वाद से घर और परिवार में बरकत होने लगती है । इसलिए क्षेत्र के लोगों को उपरोक्त निर्माणाधीन मंदिर में नि:स्वार्थ भाव से स्वेच्छा पूर्वक सहयोगार्थ आगे आने हेतु मंदिर समिति ने अपील कि है । सहयोग में कुछ भी सहयोग स्वीकार्य है जो कि तन, मन, धन से दिया गया सभी सहयोग मंदिर समिति के समक्ष दिया जा सकता है । वर्तमान में उपरोक्त मंदिर के ऊपरी हिस्से पर मंदिर के गुंबद का निर्माण कार्य चल रहा है । इसलिए अत्यधिक राशि व्यय होने कि संभावना है और गुंबद के निर्माण में दिया गया सहयोग सबसे महत्वपूर्ण सहयोग माना जाता है । वहीं पौराणिक परंपरा के अनुसार “मन चंगा तो कठौती में गंगा” कहा गया । मनुष्य के जीवन में सकल कर्म करने निष्पादन करने के बाद अंत में प्रत्येक मनुष्य शांति के लिए शांति का मार्ग ढूंढ़ता है । जो अंत में मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, और चर्च तथा गिरजा घरों में जाकर मत्था टेकता और मन्नत मांगता फिरता है । इसलिए जीवन का सार है कि जहाँ लोगों कि आस्था हो वहाँ पर दान पुण्य देकर पुण्य का सहभागी बनना चाहिए । जहाँ सर्वधर्म समभाव कि भावना को सर्व प्रथम प्राथमिकता दी जानी चाहिए । जहाँ मंदिर के लिए आम जनता को तन, मन, धन, से सहयोग कि अपील जाती है । इसे जन मानस तक पहुंचाने के लिए मंदिर समिति के अध्यक्ष अभय पटेल (अधिवक्ता एवं नोटरी लैलूंगा) ने अपील की  है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button