अवैध शराब तस्करी करते हुए पांच गिरफ्तार: गोवा व्हिस्की की 2600 बोतल जब्त
कोंडागांव पुलिस ने पांच आरोपियों को शराब की अवैध तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गोवा व्हिस्की की 2600 बोतल जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 99 हजार रुपए है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से दो कार और एक स्कूटी भी जप्त किया है ।
पुलिस ने बताया गुरुवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि सफेद कलर की एक स्कूटी में एक व्यक्ति पायलेटिंग करते हुए काले रंग की रेनॉल्ट किंजर और बेलेनो कार के आगे चल रहा है। कार से अवैध शराब रायपुर से जगदलपुर की ओर से जाई जा रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
1. संजय सिंह, आरईएस डीएनके काॅलोनी, कोण्डागांव थाना
2. दिनेश लहरे, जगदलपुर दंतेश्वरी वार्ड क्रमांक 20, थाना बोधघाट
3. राजु कुमार, छोटे तोकापाल, थाना परपा
4. वेदांत चैरसियया, भिलाई हाउसिंग बोर्ड, कोहका थाना
5.बलजीत सिंह, ग्रीन वेली, भिलाई