रेल सुरक्षा बल के सिपाही हेमंत को इंप्लोई आफ द मंथ का पुरस्कार
मेल हादसे जान जोखिम में डालकर यात्रियों की जान बचाने के लिए प्रशस्ति पत्र और नगदी देकर जीएम ने किया सम्मनित
चक्रधरपुर। हावड़ा मुंबई मेल ट्रेन हादसे में अपनी जान की परवाह न कर कई यात्रियों की जान बचाने के लिए चक्रधरपुर के रेल सुरक्षा बल के सिपाही हेमंत कुमार शर्मा को दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने पुरस्कृत किया है। गार्डन रीच में आयोजित एक समारोह में महाप्रबंधक श्री मिश्रा ने सिपाही हेंमत को प्रशस्ति पत्र और नगदी देकर जुलाई 2024 के सर्वश्रेष्ठ रेल कर्मचारी के पुरस्कार से पुरस्कृत किया। रेलवे में रेल सुरक्षा बल को महाप्रबंधक के द्वारा पहली बार पुरस्कृत करने की पहली घटना है। विदित हो कि 30 जुलाई को ट्रेन संख्या ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा मुबंई मेल एक्सप्रेस राजखंरसांवा और बड़ाबांबो के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तड़के में हुई इस दुर्घटना में ट्रेन के 18 डिब्बे बेपटरी हो गए थे जिसमें दो लोगों को जान चली गई थी।
इसी ट्रेन में अपनी ड्यूटी कर चक्रधरपुर वापस लौट रहे हेमंत ने एस 4 और बी 2 में फं से लगभग 15 यात्रियों को डिब्बे के खिड़की तोड़ कर उनकी जान बचाई थी। चक्रधरपुर डीएससी आफिस में सहायक के तौर पर कार्यरत उस दिन कार्यालय के डाक डीएससी खड़गपुर कार्यालय में सौंपकर वह इसी ट्रेन से कोच संख्या बी 2 से वापस लौट रहे थे। इस सम्मान समारोह में दक्षिण पूर्व रेलवे के आईजी सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त संजय कुमार मिश्र उपस्थित थे।
गौरतलब है कि हेमंत कुमार शर्मा चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र में रेल सुरक्षा बल के सिपाही के अलावा एक समाजसेवी और भजन गायक के तौर पर भी जाने जाते हैं। वे पांचमोड़ स्थित राधागोविंद मंदिर में समर्पित रुप से जुड़े हुए हैं। वृजवासी हेमंत शनिवार को आयोजित होने वाले सप्ताहिक भागवत कथा पदावली कीर्तन और संध्या आरती में भजन के साथ राधा गोविंद और मंीरा बाई से जुड़ी भजन कीर्तन का गायन करते हैं। उन्हें यह सम्मान मिलने पर आरपीएफ और रेलकर्मचारियों में प्रसन्नता देखी जा रही है।