धरती आबा अभियान अंतर्गत शिविर में ग्रामीणों को योजनाओं से मिला लाभ

बलरामपुर । कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखंड शंकरगढ़ के मनोहरपुर क्लस्टर में शिविर का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य योजना से जुड़ी लगभग 17 प्रमुख सेवाएं जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, पेंशन, आयुष्मान भारत कार्ड आदि का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाना है।
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण, विशेष पिछड़ी जनजातीय समुदाय के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर योजनाओं का लाभ लिया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई, जिससे वंचित और दूरस्थ समुदायों तक आवश्यक सरकारी सेवाएं सीधे पहुंच सके। मनोहरपुर शिविर में 6 आधार कार्ड, 28 राशन कार्ड, 14 आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
साथ ही स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से उपस्थित जनों का मौसमी बीमारियों एवं सिकल सेल, शुगर एवं टीबी आदि की जांच कर निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया। इसके साथ ही विकासखण्ड राजपुर के पंचायत भवन जिगड़ी, कुसमी के हाई स्कूल कंदरी, बलरामपुर के पंचायत भवन कपिलदेवपुर में भी शिविर का आयोजन किया गया।