कोयल नदी से 35 वर्षीय युवक का शव बरामद, तेतेरकेला गांव में शोक का माहौल

बिसरा। बिसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतेरकेला ग्राम पंचायत से होकर बहने वाली कोयल नदी से मंगलवार को एक 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान तेतेरकेला निवासी जीतेंद्र प्रधान उर्फ जीतू (35 वर्ष), पिता स्वर्गीय कन्हाई चरण प्रधान के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार जीतेंद्र प्रधान कल से लापता था और नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों को चिंता हुई। जब नदी किनारे उसकी साइकिल खड़ी मिली, तो अनहोनी की आशंका गहराई और इसकी सूचना तत्काल बिसरा थाना तथा बिसरा दमकल कार्यालय को दी गई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद कोयल नदी से युवक का शव बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की।
इस दर्दनाक घटना से तेतेरकेला ग्राम पंचायत क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।




