जंगली हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत, गांव में दहशत

सुंदरगढ़ (ओडिशा)। जिला सुंदरगढ़ के नुआगांव ब्लॉक अंतर्गत पंचायत बारीलेप्टा के ग्राम पहाड़ टोली में जंगली हाथी के हमले से 42 वर्षीय ग्रामीण लोबो सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और भय का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में विचरण कर रहे एक जंगली हाथी ने अचानक हमला कर दिया, जिसकी चपेट में आने से लोबो सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि हाथी काफी देर से गांव के आसपास घूम रहा था।
बताया जा रहा है कि जंगली हाथी ने गांव के क्लब घर में घुसकर वहां रखा धान खा लिया और खिड़की तोड़कर नुकसान पहुंचाया। इससे ग्रामीणों में भारी दहशत फैल गई है।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है तथा हाथी की निगरानी के लिए टीम तैनात की गई है। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और हाथियों से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।





