छत्तीसगढ़

नाबालिग साली से दुष्कर्म का आरोपी जीजा गिरफ्तार, सहयोगी भी पुलिस की गिरफ्त में

Advertisement

जशपुर। नाबालिग साली को बहला-फुसलाकर भगाने और हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले में जशपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी जीजा रोहित कुमार सिदार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मोटरसाइकिल से कोरबा तक भगाने में सहयोग करने वाले सहआरोपी ओमप्रकाश सिदार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ही मामले चौकी दोकड़ा क्षेत्र के एक ग्राम से जुड़े हैं।

पुलिस के अनुसार आरोपियों के विरुद्ध चौकी दोकड़ा में धारा 137(2), 96, 64(1) भारतीय न्याय संहिता एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. रोहित कुमार सिदार (उम्र 26 वर्ष), निवासी धौरासाढ़, थाना फरसाबहार
  2. ओमप्रकाश सिदार (उम्र 28 वर्ष), निवासी तुबा, थाना फरसाबहार

मामले का संक्षिप्त विवरण

प्रार्थी ने दिनांक 14 दिसंबर 2025 को चौकी दोकड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 15 वर्ष 10 माह की नाबालिग पुत्री, जो कक्षा 11वीं की छात्रा है, 13 दिसंबर को अर्धवार्षिक परीक्षा देने स्कूल गई थी, लेकिन शाम को स्कूल से वापस नहीं मिली। सहेलियों से पूछताछ पर पता चला कि वह परीक्षा में भी शामिल नहीं हुई थी। आसपास और रिश्तेदारी में तलाश के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला, जिसके बाद अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

विवेचना के दौरान 5 जनवरी 2026 को पीड़िता स्वयं परिजनों के साथ चौकी पहुंची। महिला पुलिस अधिकारी के माध्यम से न्यायालय में दिए गए कथन में पीड़िता ने बताया कि 13 दिसंबर को उसका जीजा रोहित कुमार सिदार अपने साथी ओमप्रकाश सिदार के साथ मोटरसाइकिल से आया और किसी काम का बहाना बनाकर उसे कोरबा ले गया। वहां एक रात रिश्तेदार के यहां रुकने के बाद अगले दिन ओमप्रकाश मोटरसाइकिल लेकर वापस चला गया। इसके बाद रोहित कुमार पीड़िता को ट्रेन से जालंधर होते हुए हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ले गया, जहां उसे पत्नी बताकर तंबू में रखा। आरोपी वहां राजमिस्त्री का काम करता था और नाबालिग पीड़िता से भी मजदूरी करवाई। इस दौरान शादी का झांसा देकर करीब 5-6 दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया गया।

पुलिस कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर चौकी प्रभारी दोकड़ा उप निरीक्षक अशोक यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की गई। मुखबिर की सूचना पर रोहित कुमार सिदार को उसके घर से अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।

सहआरोपी ओमप्रकाश सिदार द्वारा पीड़िता के नाबालिग होने की जानकारी होने के बावजूद परिजनों को सूचना दिए बिना उसे भगाने में सहयोग किया गया। दोनों आरोपियों को 13 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी अशोक यादव, सहायक उप निरीक्षक दिलबंधन भगत, प्रधान आरक्षक कृपा सिंधु तिग्गा सहित पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

पुलिस का बयान

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि “महिला एवं बालिकाओं से जुड़े अपराधों के प्रति जशपुर पुलिस शून्य सहनशीलता की नीति पर कार्य कर रही है। महिला एवं बालिका की सुरक्षा, सम्मान और न्याय सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button