न्यू विवेकानंद कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल ठुसेकेला–खरसिया ने रचा शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कीर्तिमान (सत्र 2025–26)

ठुसेकेला (खरसिया)। न्यू विवेकानंद कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल ठुसेकेला–खरसिया में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के अवसर पर वार्षिक उत्सव गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा, संस्कृति और राष्ट्रीय चेतना का समन्वित प्रदर्शन देखने को मिला।

विद्यालय का संचालन सुखदेव दंडोपाध्याय एवं प्रियम उपाध्याय द्वारा किया जा रहा है, जबकि प्राचार्य श्याम सुंदर प्रतिहार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। समारोह में खरसिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश पटेल मुख्य अतिथि के रूप में तथा खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
वार्षिक उत्सव के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य एवं नाट्य कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों की सशक्त मंच प्रस्तुति, अनुशासन और आत्मविश्वास ने विद्यालय की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों की गुणवत्ता को प्रदर्शित किया।
रामायण नाटक बना प्रमुख आकर्षण
भारतीय संस्कृति और नैतिक मूल्यों को केंद्र में रखते हुए विद्यालय में पहली बार रामायण पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दी गई। शिक्षक रुपेश मिश्रा के निर्देशन में प्रस्तुत इस नाटक में विद्यार्थियों ने मर्यादा, कर्तव्य और संस्कारों का सजीव मंचन किया। प्रस्तुति ने दर्शकों को भारतीय सांस्कृतिक विरासत से पुनः जोड़ने का कार्य किया।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित प्रस्तुति से भावुक हुआ सभागार
देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित नाट्य प्रस्तुति भी कार्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा रही। विद्यार्थियों द्वारा इस समसामयिक विषय को संवेदनशीलता के साथ मंच पर प्रस्तुत किया गया, जिससे सभागार भावनात्मक वातावरण से भर गया।
विद्यालय प्रबंधन की सराहना
अभिभावकों एवं उपस्थित अतिथियों ने विद्यालय संचालन समिति एवं प्रबंधन की प्रशंसा की। प्रबंधन द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ अनुशासित एवं संस्कारयुक्त शैक्षणिक वातावरण विकसित किया गया है, जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध हो रहा है।
वार्षिक उत्सव के माध्यम से न्यू विवेकानंद कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल ठुसेकेला–खरसिया ने यह स्पष्ट किया कि संस्था शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों के संवर्धन के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।




